गौरेला पेंड्रा मरवाही,
जिले में सुगम आवागमन के लिए जिला प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा संबंधी मानक तैयार किया गया है। सुरक्षा संबंधी मानकों के परिपालन, सुझाव तथा आवश्यक चर्चा के लिए जिले के सभी ट्रक-माजदा वाहन संचालकों की बैठक आयोजित की गई है। यह बैठक जिला परिवहन अधिकारी द्वारा 7 अप्रैल सोमवार को सुबह 11 बजे गौरेला थाना के बाजू में पुलिस कंट्रोल रूम में रखा गया है। जिले के सभी ट्रक-माजदा व्यावसायिक वाहन संचालकों को परिपत्र जारी कर बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने कहा गया है।